साउथ इंडस्ट्री में मानों फिल्मों की भरमार सी आ गई है. पहले भी साउथ में कई सारी फिल्में बनती थीं लेकिन कुछ ही फिल्में होती थीं जो चर्चा में आती थीं. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब साउथ की फिल्मों का एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. दुनियाभर में साउथ की फिल्मों को पसंद किया जा रहा है और मेकर्स भी इसका फायदा उठा रहे हैं. साउथ की इतनी सारी फिल्में बन रही हैं कि बॉक्स ऑफिस पर इनका क्लैश भी देखने को मिल रहा है. अब साउथ के ही दो बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में आपस में टकराने जा रही हैं. ये फिल्में हैं जूनियर एनटीआर और प्रभास की.
जो अब तक नहीं हुआ अब होगा
साउथ इंडस्ट्री के दो बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगी. प्रभास फिलहाल Kalki 2898 AD की सफलता एंजॉय कर रहे हैं वहीं उनकी अगली फिल्म स्पिरिट की चर्चा भी जोरों पर है. इसे Animal के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा बना रहे हैं. इसकी शूटिंग साल 2025 के पहले महीने में शुरू की जा सकती है. वहीं जूनियर एनटीआर की बात करें तो फिलहाल वे फिल्म देवरा की वजह से चर्चा में हैं. और इसके बाद वे ड्रैगन फिल्म की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे. इसकी शूटिंग भी 2024 के एंड तक शुरू कर दी जाएगी.
अब इत्तेफाक ये बैठ रहा है कि प्रशांत नील ने ड्रैगन की रिलीज डेट भी बता दी है और ये फिल्म मकर संक्रांति पर आएगी. वहीं प्रभास की फिल्म को लेकर भी ऐसे ही कयास लगाए जा रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो पहली बार साउथ के इन दो बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में आमने-सामने होंगी. प्रभास की बात करें तो बाहुबली फिल्म करने के बाद से ही वे दुनियाभर में छा गए थे. वहीं अगर बात जूनियर एनटीआर की करें तो वैश्विक स्तर पर उन्हें ये पॉपुलैरिटी RRR फिल्म से मिली. इस फिल्म ने ऑस्कर भी अपने नाम किया और दुनियाभर में भारत की वाहवाही हुई.
Kalki से प्रभास की वापसी
एस एस राजामौली के निर्देशन में बाहुबली जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले प्रभास की फिल्में पिछले कुछ समय से अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही थीं. आदुपुरुष और साहो जैसी उनकी फिल्में नहीं चलीं. लेकिन अब कल्कि 2898 एडी फिल्म से प्रभास ने फिर से वापसी कर ली है. फिल्म ने भारत में 650 करोड़ और दुनियाभर में 1100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म रिलीज के 47 दिन बाद भी थिएटर में लगी है और अच्छा प्रदर्शन कर रही है.