गोविंदा की ‘हीरो नंबर 1’, ‘हद कर दी आपने’, ‘दूल्हे राजा’, ‘आंटी नंबर 1’, ‘कुली नंबर 1’, ‘पार्टनर’ समेत कई फिल्में ऐसी हैं, जिन्हें लोग आज भी देखना खूब पसंद करते हैं. गोविंदा को उनके फैन्स से खूब प्यार मिलता है. क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब गोविंदा अपने करियर के शुरुआती दौर में ही थे और उन्हें 75 फिल्मों का ऑफर मिल गया था और उन्होंने ये फिल्में साइन भी कर ली थीं. लेकिन फिर दिलीप कुमार की सलाह पर उन्होंने इनमें से 25 फिल्में छोड़ दी थीं.
गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया कि जिस वक्त उन्होंने 75 फिल्में एक साथ साइन की थी उस समय उनकी उम्र महज 21 साल थी और उन्हें फिल्में के ऑफर पर ऑफर मिलते जा रहे थे. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं फिल्म लाइन में क्या आया, मुझे फिल्म लाइन थमा दी गई थी. ऊपर वाले ने फिल्मों की लाइन लगा दी थी कि भैया इसे संभालिए.” गोविंदा ने कहा कि जब उन्होंने करियर की शुरुआत की तो उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई थी.
“पैसे कैसे लौटाऊंगा”
दिलीप कुमार को याद करते हुए उन्होंने बताया कि जब 75 फिल्मों में से 25 छोड़ने के लिए दिलीप ने गोविंदा से कहा, तो उन्होंने दिलीप को बताया कि फिल्ममेकर्स उन्हें पहले ही साइनिंग अमाउंट दे चुके हैं. गोविंदा ने आगे चुटकी लेते हुए कहा, “मैंने उनसे कहा कि मैं पैसे कैसे लौटाऊंगा?” हालांकि आखिर में गोविंद ने दिलीप कुमार की बात मान ली. दिलीप ने गोविंदा को ये कहकर मनाया कि सब ऊपर वाले पर छोड़ दो वो सब करेंगे और उन्होंने गोविंदा से पैसे लौटाने को कहा. गोविंदा भी उनकी सलाह पर राजी हो गए.
16 दिनों तक सोए नहीं थे
गोविंदा अपनी जिम्मेदारी को बहुत अच्छे से समझते हैं और कमिटमेंट के पक्के हैं. उन्होंने अपने बारे में और बात करते हुए बताया कि वो सेट पर बीमार हो जाते थे और लगातार काम करने की वजह से उन्हें अक्सर हॉस्पिटल जाना पड़ता था. साथ ही ये भी खुलासा किया कि एक बार वो 16 दिनों तक सोए नहीं थे, क्योंकि वो लगातार दो हफ्तों तक सेट पर काम कर रहे थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1986 में फिल्म ‘लव 86’ से की थी.
गोविंदा पिछली बार साल 2019 में रंगीला राजा में दिखाई दिए थे. उन्होंने 1980-90 के दशक में कई जबरदस्त फिल्में कीं. इनमें ‘इल्जाम’, ‘सदा सुहागन’, ‘दादागिरी’, ‘दो कैदी’, ‘प्यार करके देखो’, ‘खुदगर्ज’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. गोविंदा ने वरुण धवन के पिता डेविड धवन के साथ कई कॉमेडी फिल्मों में काम किया, जिन्हें आज भी याद किया जाता है.