Logo

8 साल पहले किया था जिसके साथ रोमांस, उसी के साथ फिर दिखेंगी Mirzapur की ‘डिंपी’

राम कपूर और साक्षी तंवर की तरह सीरियल ‘साड्डा हक’ की संयुक्ता और रणधीर के ‘लिप लॉक’ सीन ने भी टीवी पर खूब बवाल मचाया था. इस सीरियल से मिर्जापुर की ‘डिंपी’ यानी एक्ट्रेस हर्षिता गौर और ‘गुलाम’ फेम परम सिंह ने एक्टिंग की दुनिया में अपना डेब्यू किया था. बतौर लीड इन दोनों का ये पहला शो था. इन दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया. इस दौरान ये भी खबरें मीडिया में आई थीं कि वे दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन दोनों ने इस बारे में कभी भी कोई पुष्टि नहीं की. अब 8 साल बाद परम और हर्षिता फिर एक बार एक साथ नजर आने वाले हैं.

दरअसल परम और हर्षिता का नया शो टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म और यूट्यूब पर स्ट्रीम होगा. फ्रेश मिंट के नाम से शुरू होने वाले इस नए डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए मशहूर प्रोड्यूसर ममता और हर्ष पटनायक एक नया शो बना रहे हैं. इन प्रोड्यूसर के साथ ही हर्षिता और परम ने अपने करियर की शुरुआत की थी और इसलिए दोनों उनके नए प्रोजेक्ट में काम करने के लिए भी तुरंत राजी हो गए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये एक शॉर्ट टर्म प्रोजेक्ट होने की वजह से एक्टर इसके साथ अपने बाकी काम भी आसानी से कर पाएंगे.

एक्स बॉयफ्रेंड के साथ करेंगी काम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो साल 2017 तक हर्षिता गौर और परम सिंह एक दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों ‘साड्डा हक’ के पहले से ही एक दूसरे को जानते थे. सीरियल की शूटिंग के दौरान ये दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों के घर मुंबई के अंधेरी स्थित लोखंडवाला इलाके में अगल-बगल थे. फिर हर्षिता को मिर्जापुर मिली, दोनों अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए और फिर दोनों के रास्ते भी अलग हो गए. हालांकि न ही परम ने कभी अपने रिश्ते को लेकर कोई कन्फर्मेशन दिया न ही हर्षिता गौर ने.

अंकित गुप्ता से भी है खास कनेक्शन

ममता और यश पटनायक के ‘साड्डा हक’ ने न सिर्फ परम सिंह और हर्षिता गौर की किस्मत बदल दी. इस शो से एक और एक्टर की जिंदगी बदल गई और वो एक्टर हैं अंकित गुप्ता. कलर्स टीवी के ‘उडारियां’ से लेकर सलमान खान के ‘बिग बॉस 16’ में धमाल मचाने वाले अंकित गुप्ता ने ‘साड्डा हक’ से ही अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इस सीरियल में वो ‘पार्थ’ का किरदार निभा रहे थे. भले ही सीरियल कई साल पहले खत्म हो गया. लेकिन अंकित गुप्ता और परम सिंह दोनों आज भी एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. फिलहाल अंकित स्टार प्लस के मशहूर टीवी सीरियल ‘माटी से बंधी डोर’ में प्रमुख भूमिका में नजर आ रहे हैं. रही बात परम सिंह और हर्षिता गौर के नए प्रोजेक्ट की तो अब तक उनके प्रोजेक्ट का टाइटल तय नहीं किया गया है. लेकिन वे दोनों जल्द इस शो की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.

gulzar sahab हैप्पी बर्थडे सचिन