( एक जनवरी को है असरानी का जन्म दिन)
कॉमेडियन, एक्टर और निर्देशक असरानी का आज 82वां जन्मदिन मना रहे हैं…1 जनवरी 1941 को पंजाब के गुरदासपुर में जन्में असरानी ने एक्टिंग की एबीसीडी पुणे के फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) से सीखी..असरानी का पूरा नाम गोवर्धन असरानी है
असरानी का फिल्मों के प्रति लगाव बचपन से ही था। वह अक्सर स्कूल से भाग कर सिनेमा देखने जाया करते थे। यह बात उनके घरवालों को पसंद नहीं थी और उन्होंने उनके सिनेमा देखने पर पाबंदियां लगा दी..असरानी के पिता चाहते थे कि वह बड़े होकर सरकारी नौकरी करें। उम्र बढ़ने के साथ फिल्मों के प्रति उनका लगाव जुनून में बदल गया और एक दिन असरानी घर में बिना किसी को कुछ बताए गुरदासपुर से भाग कर मुंबई आ गए।
मुंबई आने के बाद फिल्म लाइन में काम के लिए उन्होंने महीनों संघर्ष किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। यहां असरानी को किसी ने बताया कि फिल्मों में एंट्री के लिए उन्हें पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा करना पड़ेगा। 1960 में पुणे में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट की स्थापना हुई। पहली बैच के लिए एक्टिंग कोर्स का विज्ञापन अखबारों में आया, इसे देख असरानी ने आवेदन किया। वे चुन लिए गए। 1964 में उन्होंने एक्टिंग का डिप्लोमा पूरा किया
कोर्स करने के बाद शुरू हुआ फिल्मों में काम ढूंढने का काम।पुणे से डिप्लोमा कर मुंबई लौटे असरानी को फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिले, लेकिन उनको पहली बार पहचान मिली फिल्म सीमा के एक गाने से। गुरदासपुर में जब उनके घरवालों ने इस गाने में उन्हें देखा तो वह सीधे मुंबई आए और असरानी को वापस अपने साथ ले गए। गुरदासपुर में कुछ दिन रहने के बाद वह किसी तरह घरवालों को मना कर मुंबई लौट आए।
मुंबई में बहुत दिनों तक काम ढूंढने के बाद भी उन्हें कोई रोल नहीं मिला, इसके बाद वह वापस पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट चले आये और एफटीआईआई में टीचर बन गए। इस दौरान वे अनेक फिल्म निर्माताओं के संपर्क में आए।असरानी को बड़ा ब्रेक उन्हें ऋषिकेश मुखर्जी की साल 1969 में आई फिल्म ‘सत्यकाम’ के दौरान मिला लेकिन वह लाइम लाइट में आये 1971 में आई फिल्म ‘गुड्डी’ से। फिल्म में उन्हें कॉमिक रोल मिला, जिसे दर्शकों ने न सिर्फ पसंद किया बल्कि असरानी पर कॉमेडियन का ठप्पा भी लगा।
ृ
अमिताभ की कई फिल्मों में उन्होंने हीरो वाले रोल निभाए, जैसे अभिमान 1973 में ‘चंदर’ और ‘चुपके चुपके’ ,1975 में प्रशांत कुमार श्रीवास्तव का। ‘छोटी सी बात’ (1975) में उनके द्वारा निभाया गया नागेश शास्त्री का किरदार भी किसी हीरो से कम नहीं है।शोले’ (1975) में एक संवाद बोलकर असरानी ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफलता पाई। ‘अंग्रेजों के जमाने के जेलर’ वाला यह डायलॉग अब असरानी की पहचान बन चुकानिर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी और गुलजार का असरानी के जीवन में अहम योगदान रहा। इन दो फिल्मकारों की कई फिल्मों में असरानी अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आए। ‘पिया का घर’, ‘मेरे अपने’, ‘शोर’, ‘सीता और गीता’, ‘परिचय’, ‘बावर्ची’, ‘नमक हराम’, ‘अचानक’, ‘अनहोनी’ जैसी फिल्मों के जरिए असरानी दर्शकों में लोकप्रिय हो गए।
इन सब के अलावा असरानी ने पिया का घर’, ‘मेरे अपने’, ‘शोर’, ‘सीता और गीता’, ‘परिचय’, ‘बावर्ची’, ‘नमक हराम’, ‘अचानक’, ‘अनहोनी’ जैसी फिल्मों में जरिए असरानी दर्शकों में लोकप्रिय हो गए। इन फिल्मों में कहने को तो वे चरित्र कलाकार थे, मगर ह्यूमर अधिक होने से दर्शकों ने उन्हें कॉमेडियन समझा। 1972 में आई फिल्म ‘कोशिश’ और ‘चैताली’ में असरानी ने निगेटिव किरदार भी निभाया।
असरानी अब तक तकरीबन 300 से अधिक हिंदी व गुजरती फिल्मों में अभिनय कर चुकें हैं। वह पांच दशक से हिंदी सिनेमा में सक्रीय हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा के अमूमन सभी दिग्गज अभिनेताओं के साथ अभिनय किया हैं। जन्म दिन मुबारक हो असरानी साहब…
–