हमारी ये कोशिश है कि हम स्वच्छ और सटीक पत्रकारिता करें…. वित्तीय रूप से स्वतंत्र होकर ही ऐसा किया जा सकता है। तात्पर्य ये कि हम पाठकों और नागरिकों के योगदान पर भरोसा कर ही इस रास्ते पर चल सकते हैं। आपका मामूली से मामूली सहयोग गुणवत्ता परख पत्रकारिता के लिए जरूरी है।