Logo

ऑफबीट फि‍ल्मों के सुपर स्टार अमोल पालेकर

70-80 के दशक के एक्टर और डायरेक्टर अमोल पालेकर आज 79 साल के हो चुके हैं। 24 नवंबर, 1944 को मुंबई में जन्मे पालेकर ऑफबीट फि‍ल्मों के सुपर स्टार थे और अमोल पालेकर ने अपने शांत और सहज अभिनय से लोगों का दिल जीत लेते थे।उनकी बोलने की स्टाइल, कॉमेडी करने का अंदाज अनोखा था। अमोल पालेकर सिचुएशनल कॉमेडी के लिए मशहूर थे। उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले थिएटर में अपनी किस्मत आजमाई थी…पालेकर ने मुंबई के मशहूर कॉलेज जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स से बतौर आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की। कॉलेज के दिनों में वे पेंटर भी रहे हैं।

अमोल ने जेजे स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स में एडमिशन लिया, तो खर्च चलाने के लिए टाइपिंग सिखाते ग्रेजुएशन के बाद कई एड एजेंसी में काम किया।1971 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमोल पालेकर ने बॉलीवुड में करीब डेढ़ दशक तक काम किया, तकरीबन 40 फिल्में कीं लेकिन बतौर हीरो उन्हें सिर्फ एक बार फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। 1980 में यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म ‘गोलमाल’ के लिए दिया गया था। रजनीगंधा (1974), घरौंदा (1976), छोटी सी बात (1975), गोलमाल (1979) उनके करियर की बेहतरीन फिल्में रहीं। इनमें से ‘छोटी सी बात’ लो बजट फिल्म थी, जिसकी सफलता ने उस समय में बॉलीवुड में हलचल मचा दी थी। एक निर्देशक के रूप में उन्होंने कई फिल्मों को डायरेक्ट करने के साथ कुछ सीरियल्स का भी निर्देशन किया। अमोल ने साल 1981 में मराठी फिल्म ‘आक्रित’ से डायरेक्शन में कदम रखा। उनकी बनाई पांच फिल्मों को नेशनल अवॉर्ड मिले हैं। उनकी लास्ट डायरेक्टेड हिंदी फिल्म ‘पहेली’ रही।शाहरुख खान और रानी मुखर्जी स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि, ‘पहेली’ को ऑस्कर के लिए बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में इंडियन एंट्री डिक्लेयर किया गया था, लेकिन यह फिल्म अवॉर्ड नहीं जीत पाई।उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई मराठी फिल्म ‘धूसर’ थी। अमोल पालेकर बतौर कैरेक्टर आर्टिस्ट इस साल वेबसीरीज ‘फर्जी’ और फिल्म ‘गुलमोहर’ में नजर आए थे। हैप्पी बर्थडे अमोल पालेकर साहब

gulzar sahab हैप्पी बर्थडे सचिन