अपने जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेस हेलन आज भले ही सिनेमा से दूर हो लेकिन फैंस आज भी उनके गानों को बड़े ही चाव से सुनते हैं. एक्ट्रेस ने 50 से 70 के दशक में अपने बेहतरीन डांस के जरिए बॉलीवुड में बवाल मचा दिया था. करोड़ों लोग हेलन की खूबसूरत और उनके डांस के दीवाने बन चुके थे. यही वजह थी कि उन्हें इंडस्ट्री की पहली आइटम गर्ल भी कहा जाता है.
लेकिन कम लोग जानते हैं कि यहां तक पहुंचने के लिए हेलन ने काफी दुख दर्द झेले हैं. दरअसल हेलन का जन्म साल 1938 में रंगून में हुआ था. लेकिन फिर एक्ट्रेस और उनकी फैमिली को वर्ल्ड वॉर के वक्त पैदल ही वहां से भारत के लिए रवाना होना पड़ा. कहा जाता है कि उस दौरान उनके पास खाना खाने तक के पैसे भी नहीं थे और उनकी मां गर्भवती थी. जिनका सफ़र में हुई बीमारी के दौरान मिसकैरज हो गया.
वहीं इंडिया आकर हेलन ने अपना परिवार का गुजारा चलाने के लिए बॉलीवुड का रुख किया. काफी संघर्ष के बाद उन्हें साल 1951 में आई फिल्म ‘शाबिस्तान’ में ग्रुप डांसर का रोल मिला. इसके बाद एक्ट्रेस की किस्मत पलटी और उनको फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ में काम करने का मौका मिला.इस फिल्म में उन्होंने ‘मेरा नाम चिन चिन चू’ पर इतना जबरदस्त डांस किया कि वो रातोंरात स्टार बन गई. इसके बाद एक्ट्रेस के पास फिल्मों के ढेर लग गए और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने करियर में हेलन ने कश्मीर की कली, एन इवनिंग इन पेरिस, अराधना, अमर प्रेम जैसी फ़िल्मों में काम किया.
इसी दौरान हेलन की मुलाकात सलमान खान के पिता सलीम खान से हुई. जिन्होंने एक्ट्रेस को कई प्रोजेक्ट में काम दिलाने में मदद की थी. देखते ही देखते दोनों दोस्त बन गए. लेकिन सलीम खान को एक्ट्रेस से प्यार हो गया.