Logo

अभिनेता मनोज कुमार का निधन, 87 साल की उम्र में मुंबई में ली अंतिम सांस, क्रांति-उपकार जैसी देशभक्ति वाली फिल्मों के लिए रहे मशहूर

आज सुबह सुबह बॉलीवुड से एक दुख भरी खबर सामने आई है. दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का निधन हो गया है. 87 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई देशभक्ति मूवीज की थी इसलिए फैंस उन्हें प्यार से ‘भारत कुमार’ भी बुलाते थे. वो क्रांति, उपकार जैसी देशभक्ति फिल्मों के लिए मशहूर थे.

 

मनोज कुमार के निधन की खबर ने फैंस को बड़ा झटका दिया है. सोशल मीडिया पर सभी अपने प्यारे कलाकार को अपने अपने अंदाज में विदाई दे रहे हैं. बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों  ने भी दिग्गज एक्टर के निधन पर शोक जताया है. मनोज कुमार ने सहारा, चांद, हनीमून, पूरब और पश्चिम, नसीब, मेरी आवाज सुनो, नील कमल, उपकार, पत्थर के सनम, पिया मिलन की आस जैसी फिल्मों में काम किया था. वो नेशनल अवॉर्ड, पद्म श्री और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित थे.

gulzar sahab हैप्पी बर्थडे सचिन