Logo

अल्लू अर्जुन को साउथ सिनेमा का साथ, सपोर्ट में क्या बोले विजय देवरकोंडा? ये स्टार्स भी मिलने पहुंचे

संध्या थिएटर मामले में अल्लू अर्जुन शनिवार सुबह चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा हुए. उन्हें शुक्रवार को ही जमानत मिल गई थी, लेकिन उन्हें एक रात जेल में गुजारनी पड़ी. रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन ने सपोर्ट के लिए अपने तमाम चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वो जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं. इस मुश्किल घड़ी में साउथ सिनेमा के सितारे उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

अल्लू अर्जुन जैसे ही जेल से रिहा हुए उसके बाद उनके घर पर सितारों का आना-जाना शुरू हो गया. साउथ इंडस्ट्री के सितारे उनसे मिलने पहुंचने लगे. विजय देवरकोंडा भी उनके घर गए, उनसे गले मिले और मुलाकात की. जब मीडिया ने विजय से ये पूछा कि क्या वो अल्लू अर्जुन के साथ हैं तो उन्होंने कहा, “100 परसेंट”

इन सितारों ने भी की अल्लू अर्जुन से मुलाकात

एक नाम एक्टर राणा दग्गुबाती का भी है. वो भी अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में खड़े दिखे. राणा भी अल्लू से मिलने उनके घर पहुंचे. उस दौरान का उनका वीडियो भी सामने आया है. इसके अलावा सुपरस्टार चिरंजीवी की पत्नी सुरेखा भी उनसे मिलने पहुंची. नागा चैतन्य ने भी उनसे मुलाकात की.

‘पुष्पा 2’ के डायरेक्टर सुकुमार भी अल्लू अर्जुन के घर गए और उनसे मुलाकात की. इन सबके अलावा और भी एक्टर्स उनका समर्थन करते दिखे.

रिहा होने के बाद अल्लू अर्जुन ने क्या कहा?

जेल से रिहा होने के बाद अल्लू अर्जुन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान जो घटना हुई उसको लेकर वो दुखी हैं. वो पीड़ित परिवार की हर तरह संभव मदद करने के लिए खड़े हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इस घटना का उनसे सीधा संबंध नहीं है. ये विशुद्ध रूप से आकस्मिक और अनजाने में था.

4 दिसंबर को हैदराबाबद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी. उस घटना में एक महिला की मौत हो गई थी. उसी घटना को लेकर पुलिस ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ कार्रवाई की और 13 दिसंबर को उन्हें गिरफ्तार किया. लोअर कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, लेकिन हाई कोर्ट से उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई.

gulzar sahab हैप्पी बर्थडे सचिन