Logo

करोड़ों फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं गुरु रंधावा…हैप्पी बर्थडे गुरु

अपने खूबसूरत गानों से लाखों दर्शकों के दिलों को जीतने वाले मशहूर पंजाबी गायक गुरशरणजोत सिंह रंधावा उर्फ गुरु रंधावा,,,30 अगस्त को गुरु रंधावा का जन्मदिन होता है। उन्होंने पंजाबी गानों के अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया…गुरु रंधावा का जन्म 30 अगस्त 1991 को पंजाब के गुरदासपुर जिले में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे स्टेज शो और पार्टियों से की थी…कुछ समय बाद गुरु रंधावा पंजाब से दिल्ली आ गए, जहां उन्होंने अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी की। बतौर गायक गुरु रंधावा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में की। उन्होंने अपना पहला गाना ‘सेम गर्ल’ बनाया। हालांकि उनका पहला गाना हिट साबित नहीं हो पाया। असफलता के बावजूद गुरु रंधावा ने गाना गाना नहीं छोड़ा  बल्कि अपना दूसरा गाना लेकर आए जिसका नाम ‘छड़ गई’ था। साल 2013 में गुरु रंधावा ने अपनी एलबम लांच करने का फैसला किया। गुरु रंधावा की पहली एलबम का नाम ‘पैग वन’ था। । इसके बाद उन्होंने अपने कई गानें रिलीज किए लेकिन गुरु रंधावा के गाने इतने हिट नहीं हो सके जो उन्हें ऊंचाईयों पर ले जा सकें।

दो साल तक संघर्ष करने के बाद रंधावा को मशहूर रैपर बोहेमिया का साथ मिला। इसके बाद गुरु रंधावा और बोहेमिया ने बॉलीवुड की एक मशहूर म्यूजिक कंपनी के साथ मिलकर ‘पटोला’ गाना बनाया। इस गाने ने रातों-रात गुरु रंधावा की जिंदगी और करियर को बदलकर रख दिया। साल 2015 में आया ‘पटोला’ गाना आज भी लाखों लोगों की पसंद है। उनके इस गाने को बेस्ट पंजाबी सॉन्ग का खिताब भी मिल चुका है। इसके बाद गुरु रंधावा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने फिर कई पंजाबी गाने गाए जिन्हें उनके फैंस और पंजाबी संगीत प्रेमी आज भी खूब पसंद करते हैं।

 

गुरु रंधावा के गाने इतने हिट हुए हैं कि उन्हें बॉलीवुड के कई फिल्मों में भी गाने का मौका मिला..गुरु रंधावा  ने लाहौर, पटोला, हाई रेटेड गबरू, दारु वरगी, रात कमल है और बन जा रानी सहित कई सुपरहिट पंजाबी गाने गाए हैं। आज भले ही पंजाबी गायक गुरु रंधावा के गाने हर कोई गुनगुना रहा हो , लेकिन आप गुरु के संघर्ष के बारे में जानेंगे, तो हैरान रह जाएंगे। गुरु ने पाॅकेट मनी के लिए महज 9 साल की उम्र में गांव की शादियों में गाया है। हाल ही में गुरु ने खुद इसका खुलासा किया। रंधावा ने एक साक्षात्कार में बताया था कि  जब वे किसी शादी में गाते थे, तो लोग उनका गाना पसंद कर कभी 10 रुपये तो कभी 20 रुपये दे देते थे। इतना पाकर ही वह काफी खुश हो जाते और ये पैसा अपने घर पर भी देते और खुद के जेबखर्च के लिए भी इस्तेमाल करते।

 

गुरु रंधावा ने एक और वाकया किसी साक्षात्कार में बताया था….रंधावा के मुताबिकजब वह पहली बार टीवी पर नजर आने वाले थे। तब अपने गांव गए और सबने पूछना शुरू कर दिया कि वह कब टीवी पर दिखेंगे। 3 मार्च 2013 को मैं पहली बार टीवी स्क्रीन पर दिखा था जब पंजाबी टीवी चैनल पर नजर आए और उन्होंने खुद को गांववालों के साथ बैठकर टीवी पर देखा था। सभी गांववालों को उन पर गर्व था।गांव वालों का गर्व होना बनता भी है.. आज गुरु ने अपनी मेहनत से संगीत की दुनिया में जगह बना ली है, और यही वजह है कि वे इन दिनो करोड़ों फैंस के दिलों पर राज कर रहे.. हैप्पी बर्थडे गुरु रंधावा…

gulzar sahab हैप्पी बर्थडे सचिन