बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार और मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान का जन्मदिन 14 मार्च को होता है।
आमिर आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं।आमिर का जन्म 14 मार्च 1965 को हुआ था। उनके पिता का नाम ताहिर हुसैन था, जोकि एक फिल्म निर्माता थे और माता का नाम जीनत हुसैन था। आमिर का फैमिली बैकग्राउंड फिल्मी जगत से ताल्लुक रखता था। उनके पापा इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म निर्माता थे और उनके अंकल नासिर हुसैन भी फिल्मों में काम करते थे
आमिर खान बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं जो अपने फिल्मों के अलावा निजी जिंदगी की वजह से भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।
अपने करियर में कई जबरदस्त फिल्में देने वाले अमिर ने महज आठ साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। साल 1973 में आई फिल्म ‘यादों की बारात’ में उन्होंने छोटा सा किरदार निभाया था।यह फिल्म उनके चाचा नासिर हुसैन ने बनाई थी।
हालांकि, बतौर लीड एक्टर उन्होंने अपना डेब्यू ‘कयामत से कयामत तक’ से किया था। यह फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म की रिलीज के बाद आमिर रातोंरात स्टार बन गए थे
आमिर के बारे में कहा जाता है कि वे किरदार में पूरी तरह से डूब जाते हैं। यही वजह है कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से भी जाना जाता है।
आमिर अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड पर राज करते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को ये बात पता होगी कि उनके पिता कभी नहीं चाहते थे कि वह एक्टर बने।
अवन्तर नाम के एक थिएटर समूह में दो साल तक काम करने के बाद उन्होंने अभिनय को करियर के रूप में चुना था…अपनी पहली शॉर्ट फिल्म में उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ असिस्टेंट डायरेक्टर, स्पॉटबॉय के रूप में भी काम किया था। इस शॉर्ट फिल्म में उनके दोस्त आदित्य भट्टाचार्य ने भी काम किया था।
एक्टिंग से पहले आमिर एक टेनिस खिलाड़ी बनना चाहता थे।कहते हैं कि स्कूल के दिनों में वह काफी अच्छा टेनिस खेला करते थे। उन्होंने अपने स्कूल के लिए कई राज्य स्तरीय लॉन टेनिस चैंपियनशिप खेली थी। रोजर फेडरर उनके पसंदीदा टेनिस खिलाड़ी हैं।
खैर बात उनकी फिल्मों की हो रही है तो फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ को आज भी लोग काफी पसंद करते हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि फिल्म का बजट कम होने की वजह से आमिर और एक्टर राज जुत्शी इसके प्रमोशन के लिए बसों और ऑटो पर फिल्मों के पोस्टर चिपकाते थे। इस दौरान वह लोगों को बताते भी थे कि उन्होंने इस फिल्म में लीड रोल प्ले किया है।
आमिर एक बेहतरीन अभिनेता होने को साथ-साथ एक अच्छे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। उनके अभिनय को न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर के लोगों द्वारा सराहा जाता है।
आमिर का फिल्मी करियर भी काफी शानदार रहा है, उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। साल 2001 में उन्होंने अपनी एक प्रोडक्शन कंपनी की स्थापना की, जिसमें उन्होंने फिल्म लगान रिलीज किया, जो काफी हिट रही थी। इसके बाद आमिर ने साल 2006 में फिल्मों के डायरेक्शन में भी अपना हाथ आजमाया। आमिर ने साल 2007 में आई सुपरहिट फिल्म तारे जमीन पर का निर्माण किया…ये फिल्म भी काफी चर्चित रही
इन सबके अलावा गजनी, दंगल, जैसी फिल्मों ने भी आमिर को एक नई पहचान दी
आमिर के पर्सनल लाइफ का जिक्र करें तो बहुत ही कम लोग इस बात को जानते हैं कि फिल्मों में डेब्यू से पहले ही आमिर रीना दत्ता को दिल दे बैठे थे। आमिर की दीवानगी इस हद तक बढ़ गई थी कि एक बार तो उन्होंने रीना को अपने खून से चिट्ठी तक लिख दी थी। आमिर के इस कदम के बाद रीना ने उन्हें दोबारा ऐसा न करने के लिए भी कहा था। आमिर और रीना का धर्म अलग था जिसकी वजह से शादी में काफी दिक्कतें आई थीं। इन सभी दिक्कतों का सामना करते हुए आमिर और रीना ने साल 1986 में शादी कर ली थी। कहा जाता है कि आमिर और रीना ने अपनी शादी परिवार वालों से छुपा कर रखी।साल 2002 में आमिर ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता को तलाक दे दिया.
फिर आमिर की जिंदगी में किरण राव आईं….आमिर और किरण की पहली मुलाकात साल 2000 में फिल्म ‘लगान’ के सेट पर हुई थी। आमिर शादीशुदा थे लेकिन किरण पर उनका दिल आ गया था। इस फिल्म में किरण शामिन देसाई की असिस्टेंट थीं। किरण भी आमिर को चाहने लगी थीं, …
एक इंटरव्यू में आमिर खान ने ये भी खुलासा किया था कि जब रीना और मैं अलग हो गए, तो मेरे लाइफ में कोई नहीं था. बहुत सारे लोग सोचते हैं कि किरण और मैं रीना से तलाक से पहले मिले थे लेकिन यह सच नहीं है. किरण और मैं मिले थे लेकिन हम वास्तव में एक दूसरे को नहीं जानते थे और हम बहुत बाद में दोस्त बने. उन्होंने यह भी क्लियर किया कि किरण के साथ उनका रिश्ता किसी और की वजह से खत्म नहीं हुआ था. “तब कोई नहीं था, अब कोई नहीं है.
आमिर खान ने एक प्रोड्यूसर के रूप में हाल ही में लापता लेडीज को प्रोड्यूस किया है, जिसे किरण राव द्वारा डायरेक्ट किया गया है। ये फिल्म उनके प्रोडक्शन बैनर, आमिर खान प्रोडक्शंस के तले बनी है, जिसे दर्शकों और क्रिटिक द्वारा खूब सराहा जा रहा है।
हालांकि इस साल आमिर खान अपने घर पर जन्मदिन नहीं मना पाएंगे। खबर है कि अपने बर्थडे के दिन आमिर खान काम करने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के सेट काम करते हुए जन्मदिन मनाएंगे। फिलहाल आमिर खान फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग में जुटे हुए हैं। कुछ समय पहले ही आमिर खान ने बड़े ही जोरशोर के साथ फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का अनाउंसमेंट किया है।
बता दें कि आमिर खान ने जबसे सितारे ज़मीन पर की घोषणा की है, तब से दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। खैर मौका जन्म दिन का है तो खबर टॉप टॉकीज की तरफ से हैप्पी बर्थडे मिस्टर परफेक्शनिस्ट
—