मशहूर गजल गायक पंकज उधास ने सोमवार को इस संसार को अलविदा कह दिया. अपनी खूबसूरत आवाज से कई गानों और गजलों को जान देने वाले पंकज उधास ने 72 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली.पंकज की बेटी नायाब उधास ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के निधन की खबर कन्फर्म की. नायाब ने बताया कि पंकज का निधन लंबे समय से चल रही स्वास्थ्य समस्याओं के बाद हुआ. उन्होंने लिखा, ‘बहुत दुख के साथ हमें आपको बताना पड़ रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार थे, 10 दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा.
सोनू निगम हुए गमगीनपंकज उधास के तमाम चाहने वालों की तरह, बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने भी कहा कि पंकज उनके बचपन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे. उनके निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए सोनू ने लिखा, ‘मेरे बचपन के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक अब नहीं रहा. श्री पंकज उधास जी, मैं आपको हमेशा बहुत मिस करूंगा. ये जानकर कि आप नहीं हैं, मेरा दिल रो रहा है. इस दुनिया में आने के लिए शुक्रिया. ओम शांति.